मेरा प्यारा हैदर आज हमेशा के लिए मुझे छोड़ कर चला गया। आज पता चला कि आदमी हो या कुत्ता, दुःख तो हर किसी की मृत्यु पर एक सा ही होता है। जब हम उसे एक डॉग फार्म से लाये थे तो वो सिर्फ ३० दिन का था। उसकी ब्रीड सैंट बर्नार्ड थी। घर का दरवाज़ा खुला रह जाने पर भी वो कभी घर से भाग कर कहीं नहीं गया। वो ब्रीड का ही सैंट बर्नार्ड नहीं था बल्कि स्वाभाव से भी संत था। बहुत याद आ रहा है हैदर।
No comments:
Post a Comment