Tuesday, December 2, 2014

नानी - दादी बनकर लगा कि मैं फिर से बच्चा बन गई हूँ।
अपनी उम्र भूल गई हूँ।
अपनी लाड़ली मंशा के साथ बिलकुल बच्चे की तरह खेलती हूँ. वैसे ही हंसती हूँ, उसके खिलौने मुझे आकृष्ट करते हैं।
...
जैसे बच्चों का मन पढाई में कम लगता है और खेल में ज़्यादा, वैसे ही मेरा मन हो गया है।
युगांतर मुझे बहुत दौड़ाता है। गोड्डों में नया जोश आ गया है।
इस बदलाव के लिए कुदरत का धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment